Left Banner
Right Banner

अदाणी पोर्ट्स ने मार्च में की रिकॉर्ड कार्गो हैंडलिंग, मुंद्रा पोर्ट ने भी बनाया कीर्तिमान

अदाणी ग्रुप की कंपनी APSEZ यानी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने मार्च 2025 में अब तक का सबसे ज्यादा कार्गो हैंडल किया है. अदाणी पोर्ट्स और SEZ के पोर्ट्स ने मिलकर इस वित्त वर्ष (FY2024-25) में 450 MMT कार्गो हैंडल करने का नया इतिहास बना दिया है. कंपनी के प्रमुख बंदरगाह मुंद्रा पोर्ट ने एक साल में 200.7 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) कार्गो हैंडल करके नया इतिहास रच दिया है.

इसी के साथ मुंद्रा पोर्ट, भारत का पहला बंदरगाह बन गया है, जिसने एक साल में 200 MMT से अधिक कार्गो हैंडल किया हो. कंपनी ने बुधवार को एक्‍सचेंज फाइलिंग में अपने मंथली बिजनेस अपडेट में ये जानकारी दी है.

मार्च 2025 में कार्गो हैंडलिंग का प्रदर्शन

अदाणी पोर्ट्स ने मार्च महीने में कुल 41.5 MMT कार्गो संभाला, जो साल-दर-साल 9% की ग्रोथ दिखाती है. अलग-अलग कैटगरीज में कार्गो ग्रोथ का ये प्रदर्शन कंपनी की मजबूत लॉजिस्टिक्स क्षमताओं को दर्शाता है.

  • मार्च में कुल कार्गो हैंडलिंग: 41.5 MMT (YoY ग्रोथ: 9%)
  • कंटेनर वॉल्यूम: 19% (YoY ग्रोथ)
  • लिक्विड और गैस कार्गो: 5% (YoY ग्रोथ)

मुंद्रा पोर्ट ने बनाया रिकॉर्ड

  • मुंद्रा पोर्ट ने 200.7 MMT कार्गो हैंडल किया (FY25 में)
  • एक वित्तीय वर्ष में 200 MMT से अधिक कार्गो हैंडल किया
  • ऐसा करने वाला देश का पहला पोर्ट बना

वहीं, केरल के विझिंजम पोर्ट ने मार्च में 1 लाख TEUs कंटेनर हैंडल किए. अदाणी पोर्ट्स का ये प्रदर्शन भारत में लॉजिस्टिक्स और व्यापार के बढ़ते विस्तार को दर्शाता है. कंपनी आने वाले महीनों में अपने कार्गो हैंडलिंग में और ग्रोथ की उम्मीद कर रही है.

Advertisements
Advertisement