अयोध्या में श्रीराम मंदिर का शिखर पूजन संपन्न, जल्द खुलेगा भक्तों के लिए द्वार

अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर का बुधवार को विधिवत रूप से कलश पूजन संपन्न हुआ. इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र, व्यवस्था प्रभारी गोपाल राव, प्रकल्प प्रमुख जगदीश शंकर आफले सहित एलएंडटी और टाटा कंसल्टेंसी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. यह आयोजन श्रीरामनवमी मेले की तैयारियों और मंदिर की साज-सज्जा के बीच संपन्न हुआ.

Advertisement

मंदिर निर्माण कार्य अंतिम चरण में

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर समय-समय पर निर्माण समिति की बैठकें आयोजित की जाती हैं, जिनमें निर्माण कार्य की गुणवत्ता और निर्धारित समय-सीमा पर विशेष चर्चा की जाती है.

गत 24 मार्च को हुई बैठक के उपरांत निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मंदिर निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण में है. लगभग नौ महीने का समय शेष है और अप्रैल माह में मंदिर का निर्माण पूर्ण होने की संभावना है.

अन्य धार्मिक स्थलों का निर्माण और सौंदर्यीकरण

नृपेंद्र मिश्र ने आगे बताया कि सप्त मंदिरों का कार्य भी शीघ्र पूर्ण होने की आशा है और मंदिर में भगवान श्रीराम की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी.साथ ही, पीएफसी (प्रारंभिक सुविधाएँ एवं संरचना) का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है.

रामकथा और रामचरितमानस में वर्णित गिलहरी की महत्ता को ध्यान में रखते हुए, अंगद टीला पर गिलहरी की एक मूर्ति स्थापित की जाएगी. इससे पूर्व कुबेर टीला पर जटायु की मूर्ति स्थापित की जा चुकी है. इसके अतिरिक्त, गोस्वामी तुलसीदास जी की मूर्ति भी स्थापित की गई है. अप्रैल माह में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के द्वार खोल दिए जाएंगे.

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के इस ऐतिहासिक अनुष्ठान के साथ अयोध्या में भक्तों के लिए एक नई आध्यात्मिक यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है.

 

 

Advertisements