GPM: कोटमी मुख्यमार्ग पर संचालित कृष्णा स्वीट्स में आज सुबह उस समय अचानक हड़कंप मच गया जब अचानक होटल के पीछे के हिस्से में आग लग गई, आग लगने से होटल में रखा हुआ सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया और आग तेजी से होटल के पीछे बने मकान को भी अपने चपेट में ले लिया, रिहायशी इलाके में आग लगने से हड़कंप मच गया वहीं स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया, वही आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई।वही आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
पेंड्रा थाना क्षेत्र की कोटमी चौकी इलाके में सकोला का है यहां मुख्य मार्ग पर संचालित कृष्णा स्वीट्स में आज उस समय हड़कंप मच गया जब होटल के पिछले हिस्से से अचानक धुआं उठने लगा। संचालक और आसपास के लोगो को जब तक इसकी भनक लगती तब तक आग तेजी से फैलने लगी और होटल के पीछे बने घर के तीन कमरों को भी पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने कोटमी चौकी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी , जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम, पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया.
होटल संचालक जय प्रकाश जायसवाल ने बताया कि आग शॉट सर्किट से लगी और काफी तेजी से बढ़ने लगी जिसके कारण उन्हें सामानों को भी किनारे करने का समय नही मिल पाया, साथ ही होटल होने के कारण काफी मात्रा में खाद्य सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी,आग से लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है.