रीवा : जिले में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले के सभी आठ आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही प्रत्येक आरोपी पर दो लाख तीस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. अक्टूबर 2024 में मंदिर में दर्शन करने आए नवविवाहित जोड़े से आरोपियों ने महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया था. दरिंदों ने पति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.
मंदिर के पीछे कर रहे थे पार्टी
घटना रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के भैरव बाबा मंदिर के पास हुई. मंदिर में दर्शन करने आए एक नवविवाहित जोड़े को इन हैवानों ने अपनी हवस का शिकार बना लिया. उस वक्त ये सभी हैवान मंदिर के पीछे पार्टी कर रहे थे. तभी उन्होंने महिला के पति को बंधक बनाकर उसकी पिटाई की और फिर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही गुढ़ थाने की पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सभी आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इनके नाम हैं- रामकिशन, गरुड़ कोरी, राकेश गुप्ता, सुशील कोरी, रजनीश कोरी, दीपक कोरी, राजेंद्र कोरी और लवकुश कोरी. पीड़िता की शिकायत के आधार पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इनके खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया.
आजीवन कारावास और जुर्माना से दंडित
गुढ़ में हुई इस घटना को फास्ट ट्रैक पर चलाया गया। 6 महीने बाद बुधवार शाम को चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश पद्मा जाटव की अदालत ने सभी तथ्य सिद्ध पाए. इसके बाद गैंगरेप के सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. साथ ही प्रत्येक आरोपी पर दो लाख तीस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.