मैहर : धार्मिक नगरी मैहर में शराबबंदी के तीसरे दिन ही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. जनपद उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी और ग्रामीणों ने सूचना के बाद बोलेरो को रोका, जिसमें बड़ी मात्रा में शराब भरी हुई थी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शराब के साथ बोलेरो को जब्त कर लिया.
शराब से भरी बोलेरो को पकड़ा
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जनपद उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी के अनुसार गुरुवार सुबह 9 बजे डेलहा मोड़ पर शराब से भरी एक बोलेरो जा रही थी, जिसे ग्रामीणों की मदद से हमने रोका और तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने शराब और वाहन को जब्त कर लिया है. त्रिपाठी ने भाटिया ग्रुप पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह ग्रुप पूरे मैहर जिले में अवैध शराब की पैकारी करवाता है. इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए गांव-गांव में अपनी टीम बना ली है.
त्रिपाठी बोले ‘अगर प्रशासन और पुलिस अवैध शराब बिक्री नहीं रोकेंगे, तो वे और आम जनता खुद कार्रवाई करेगी’.वहीं वाहन चालक प्रदीप यादव ने स्वीकारा कि वह भाटिया ग्रुप की सोनवारी स्थित दुकान से रोज शराब लाता है. यह शराब मैहर और सरला नगर में पहुंचाई जाती है. कंपनी मैनेजर के आदेश पर यह काम हो रहा था. सूचना मिलते ही मैहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शराब और वाहन को जब्त कर लिया है.