Left Banner
Right Banner

Madhya Pradesh: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मां-बेटे घायल, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

 

Madhya Pradesh: सीधी जिले के ग्राम नेबूहा में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें घर से सामान लेने निकली एक महिला और उसका चार वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना दोपहर करीब 3 बजे की है, जब पार्वती सिंह (31) अपने बेटे दक्ष सिंह (4) के साथ गांव की दुकान जा रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे बेटा सड़क पर गिर पड़ा और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया, जबकि महिला के सिर में गंभीर चोटें आईं.

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी और घायल मां-बेटे को जिला अस्पताल सीधी पहुंचाया गया, अस्पताल में उपचार कर रहे स्वास्थ्य कर्मी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों का इलाज जारी है, बेटा पैर की गंभीर चोट से जूझ रहा है, जबकि महिला के सिर में गहरी चोट लगी है.

वहीं, हादसे के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है.

इस घटना ने गांव में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से कई निर्दोष लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि, आरोपी बाइक सवार को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

Advertisements
Advertisement