बलिया : जिले में नगरा थाने की पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 1 ग्लाक पिस्टल (ट्वाय गन), 1 अवैध तमंचा .315 बोर, 1 जिंदा कारतूस .315 बोर,1 खोखा कारतूस .315 बोर, 1 फर्जी पुलिस पहचान पत्र, सफेद रंग की क्रेटा कार तथा 06 एटीएम कार्ड बरामद किया है जो जनता को फर्जी दारोगा बनकर जनता के बीच अपना रौब दिखाता था.
नगरा थाने की पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार फर्जी दरोगा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय कर जेल भेज दिया हैं. फर्जी दरोगा अमित कुमार यादव पुत्र अवधेश यादव निवासी गौरा मदनपुरा थाना नगरा जनपद बलिया उम्र करीब 31 वर्ष को थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा गौरा मदनपुरा मार्ग फायर स्टेशन के पास चेंकिग के दौरान गिरफ्तार किया है.
अभियुक्त के पास से एक फर्जी उ० प्र० पुलिस सब इंस्पेक्टर का पुलिस पहचान पत्र व वर्दी में फर्जी फोटों लगा हुआ बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी है. फर्जी दरोगा के खिलाफ बाराबंकी, मऊ और बलिया में पूर्व के 5 आपराधिक मामलों में मुकदमा दर्ज है.