श्योपुर : जिले की ढोढर थाना इलाके के पदमपुरा गांव में शादी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे दो बुजुर्गों के बीच आपसी विवाद हो गया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों में जमकर मारपीट हो गई. विवाद बढ़ता देख एक बुजुर्ग का बेटा मौके पर पहुंच गया और दूसरे बुजुर्ग के साथ दोनों ने जमकर मारपीट कर दी. मारपीट में बुजुर्ग घायल हो गया.
बुजुर्ग के छाती और पेट में गंभीर चोट आने के कारण बुजुर्ग ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.घटना की जानकारी मिलने के बाद ढोढर थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गए.पुलिस में घटना के महज 4 घंटे बाद आरोपियों को धर दबोचा.
थाना प्रभारी बोले पिता और पुत्र ने बुजुर्ग के साथ की मारपीट
ढोढर थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर ने बताया कि पदमपुरा गांव में शादी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बुजुर्ग प्रभु आदिवासी निवासी बगदिया थाना ढोढर का विवाद पदमपुरा गांव निवासी बुजुर्ग रामप्रसाद पुत्र चव्वू आदिवासी से हो गया था.विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि प्रभु आदिवासी ने रामप्रसाद आदिवासी के साथ जमकर लात घुसों से मारपीट कर दी.
विवाद बढ़ता देख प्रभु आदिवासी का लड़का मुकेश आदिवासी भी मौके पर पहुंच गया जिसने भी रामप्रसाद के साथ मारपीट की मारपीट में रामप्रसाद आदिवासी के यहां छाती और पेट में गंभीर चोट आई. जिसको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
जहां रामप्रसाद आदिवासी की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने महज 4 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया.
बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों और गांव में पसरा मातम
बुजुर्ग रामप्रसाद आदिवासी की मौत की खबर परिजनों और गांव में लगी तो परिजनों और गांव में शौक का माहौल बन गया. ग्रामीणों और परिजनों के द्वारा बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करवाया.