Left Banner
Right Banner

सड़क हादसे में चाचा भतीजे की दर्दनाक मौत, पसरा मातम

सागर के मकरोनिया से दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है जहां अनियंत्रित मालवाहक वाहन आपे की टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार अजय सिंह पिता गोविंद दांगी निवासी खामखेड़ा और उनके भतीजे ओम दांगी पिता वीरसिंह उम्र 19 वर्ष निवासी अचलपुर बाइक से बहेरिया जा रहे थे इस दौरान ओवर ब्रिज के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित आपे ने टक्कर मार दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायल युवकों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाया गया उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे में मृतक युवक अजय की तीन माह पहले ही शादी हुई थी।

जानकारी के अनुसार चाचा भतीजे टेस्ट देने सागर गए थे इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

Advertisements
Advertisement