जबलपुर : गोरखपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक 22 साल के युवक ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली. गोरखपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दुर्गा नगर की है. मृतक का नाम सचिन समुंद्रे है, जो डीजे बजाने का काम करता था युवक की मौत के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही का मामला जांच में लिया है यहां युवक की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है.
परिजनों का आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया की उनके बेटे सचिन समुद्रे का क्षेत्र में रहने वाली युवतीं से 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.वही दोनो शादी करना चाहते थे।जिसको लेकर सचिन और वह लोग युवतीं के घर शादी की बात करने गए. इस पर युवतीं और उसके पिता ने शादी से इनकार कर दिया।वही सचिन ने युवतीं को काफी समझाने की कोशिश की उसके बावजूद भी युवतीं ने मना कर दिया वही युवतीं के पिता ने धमकियां दी की दुबारा उनकी बेटी को परेशान न किया जाए.
जिसपर सचिन ने रामपुर चौकी में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन उल्टा पुलिस ने सचिन को चिल्लाते हुए भगा दिया. जिससे व्यत्तिथ होकर सचिन ने अपनी जान दे दी।वही परिजनों ने युवतीं और उसके परिजनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है.
सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना गोरखपुर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी.घटना से आक्रोशित परिवार ने घर के सामने शव रखकर करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया और उच्चस्तरीय जांच की मांग की.
गोरखपुर थाने में पदस्थ एएसआई रावेंद्र तिवारी ने बताया कि, परिजन का कहना है कि किसी लड़की से सचिन का प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या की है। सचिन की मां और भाई का यह भी कहना है कि शिकायत करने वो लोग जब रामपुर पुलिस चौकी गए तो वहां पर उन्हें यह कहा गया कि अगर लड़की को कुछ भी होता है, तो सचिन ही जेल जाएगा. उनकी हर शिकायतों की जांच की जा रहा है। मामले से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है.