गोंडा : उत्तर प्रदेश विधान सभा में 28 एवं 29 मार्च 2025 को आयोजित राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद महोत्सव में श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा की एम.ए. अंग्रेज़ी (द्वितीय सेमेस्टर) की छात्रा साक्षी तिवारी ने शानदार प्रदर्शन कर न केवल महाविद्यालय, बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया.
प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के विचार जानने हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने “मेरे लिए विकसित भारत क्या है” विषय पर वीडियो अपलोड कर पंजीकरण किया था. जिला स्तरीय चयन के उपरांत डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या से संबद्ध 150 प्रतिभागियों में से साक्षी का चयन राज्य स्तर के लिए हुए 10 युवाओं में हुआ.
विधान सभा में आयोजित इस महोत्सव में प्रदेश के 24 विश्वविद्यालयों और संस्थानों से कुल 240 युवाओं ने भाग लिया. इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना, उपसभापति मानवेन्द्र प्रताप सिंह तथा शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय की गरिमामयी उपस्थिति रही.
साक्षी तिवारी ने “75 वर्ष का भारतीय संविधान: अधिकारों, कर्तव्यों और प्रगति की यात्रा” विषय पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि हमारा संविधान केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा है और यह डिजिटल व वैश्विक युग में विकसित भारत के निर्माण की नींव है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश से चुने गए 240 युवाओं का विधानसभा में विचार प्रस्तुत करना एक बड़ा अवसर है, जो दर्शाता है कि देश सही दिशा में अग्रसर है.
साक्षी की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय में उन्हें सम्मानित किया गया. प्राचार्य प्रो. रविन्द्र कुमार, प्रभारी प्राचार्य प्रो. बिनोद प्रताप सिंह, नैक समन्वयक प्रो. जितेन्द्र सिंह, अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष प्रो. वी. सी. एच. एन. के. श्रीनिवास राव, असिस्टेंट प्रो. विवेक प्रताप सिंह, डॉ. वंदना भारतीय, अमित वर्मा सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई दी.इस अवसर पर देवेन्द्र, राम भरोस, रामबचन और रमेश कुमार भी उपस्थित रहे.