उदयपुर : युवक की हत्या मामले में उसकी पत्नी को प्रेमी के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने हत्या के बाद शव को पेड़ से लटका दिया था. मृतक को अपनी पत्नी के अवैध संबंध का पता चल गया था. इसके बाद पत्नी ने हत्या की प्लानिंग की थी. मामला उदयपुर जिले के फलासिया थाना क्षेत्र का है.
आमलिया गांव में रहने वाले मगनलाल पारगी का शव पेड़ से लटका मिला था. पहले मामला सुसाइड का लगा. जांच में हत्या होना सामने आया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी थावरी देवी और उसके प्रेमी शंभुलाल को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पत्नी ने बताया- उसके पति को शंभूलाल से अवैध संबंधों के बारे में पता लग गया था. इस वजह से दोनों के बीच झगड़ा होता था. परेशान होकर हत्या की साजिश रची और प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला.
6 महीने पहले बड़ी बहू ने अवैध संबंध बनाते देखा था
करीब 6 महीने पहले आरोपी पत्नी थावरी और उसके प्रेमी शंभूलाल पारगी को अवैध संबंध बनाते हुए बड़ी बहू ने देख लिया था. इस बात को लेकर दोनों पक्षों की आपस में पंचायत हुई थी. पंचों ने शंभूलाल को दोषी मानकर अर्थदण्ड दिया था. इस बात से पत्नी और उसका प्रेमी दोनों पति मगनलाल से नाराज थे. उससे बदला लेने की फिराक में थे.
29 मार्च 2025 को मृतक मगनलाल शराब के नशे में अपनी पत्नी से झगड़ा कर अपने घर से थोड़ी दूर पहाड़ी पर बने एक सूने मकान में जाकर बैठ गया था. उस समय पर घर कोई नहीं होने से थावरी ने अपने प्रेमी शंभूलाल को बुलाया. जहां मृतक मगनलाल दीवार का सहारा लेकर बैठा हुआ था. वहां पत्नी थावरी व शंभूलाल दोनों ने मिलकर मगनलाल का गला दबाया और उसकी हत्या कर दी.
फिर शव को तौलिये से फंदा बनाकर एक पेड़ से लटका दिया. दोनों वहां से फरार हो गए. इधर, पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश की गई. आसपास लोगों, परिवारजनों और पंच प्रमुखों से पूछताछ के आधार पर पुलिस को पत्नी पर शक हुआ. उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो पूरा मामला सामने आया.