आईपीएल 2025 में अहम मुकाबले से पहले लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के बाहर एक हादसा हो गया. लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले से ठीक पहले स्टेडियम के बाहर एक जगह आग लग गई, जिसके चलते मैच देखने के लिए पहुंच रहे दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई. आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और इसे काबू में किया गया.
इकाना स्टेडियम में शुक्रवार 4 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 16वां मैच खेला जाना है. ये मैच ऋषभ पंत की कप्तानी वाली मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स और हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है. ये मैच तो शाम साढ़े सात बजे से शुरू होना है लेकिन हजारों सीट वाले इस मैच के लिए दर्शकों के पहुंचने का सिलसिला दिन से ही शुरू हो गया था. इसी दौरान ये आग लगने की घटना हुई.
हालांकि ये आग स्टेडियम के अंदर या किसी हिस्से में नहीं लगी, बल्कि स्टेडियम के बाहर की झाड़ियों में लगी थी. मगर इस दौरान हजारों की संख्या में दर्शक स्टेडियम के अंदर जाने की तैयारी कर रहे थे. ऐसे में आग की लपटों और धुएं ने दर्शकों की बेचैनी बढ़ा दी. दूर से ही धुएं का काला गुबार दिखाई दे रहा था. ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची.दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
राहत की बात ये रही कि किसी भी तरह का बड़ा हादसा नहीं हुआ और साथ ही किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान भी नहीं हुआ. साथ ही इस हादसे के कारण मैच के आयोजन में भी किसी भी तरह की कोई रुकावट नहीं होगी और मुकाबला तय वक्त पर ही शुरू होगा. हालांकि, इस घटना के बाद प्रशासन अतिरिक्त सतर्क हो गया है और सुरक्षा को पहले से ज्यादा कड़ा कर दिया गया है.