जशपुर: कलेक्टर ने सीएचसी लोदाम का किया आकस्मिक निरीक्षण, मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा कर व्यवस्थाओं की ली जानकारी

जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए कलेक्टर रोहित व्यास एवं जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने लोदाम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस अवसर पर कलेक्टर ने लोदाम सीएचसी में ओपीडी पर्ची की व्यवस्था का अवलोकन किया. उन्होंने बीएमओ एवं अन्य अधिकारियों से स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों एवं अन्य चिकित्साकर्मियों की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली.

उन्होंने इस दौरान एनसीडी कक्ष, परामर्श कक्ष, स्टोर रूम, फार्मेसी, ड्रेसिंग कक्ष, दन्त चिकित्सा कक्ष, प्रयोगशाला, फिजियोथेरेपी कक्ष, प्रसव कक्ष आदि का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने सभी उपकरणों की जांच की एवं पंजियों की जांच करते हुए प्रतिदिन मरीजों की संख्या एवं दिए जा रहे उपचार के संबंध में सभी से विस्तृत चर्चा की तथा मरीजों को हर संभव सहायता करने हेतु निर्देशित किया.

उन्होंने उपचार कराने आये मरीजों एवं उनके परिजनों से चल रहे उपचार एवं सुविधाओं के संबंध में चर्चा करते हुए व्यवस्थाओं की जानकारी ली. जिस पर मरीजों ने व्यवस्थाओं के संबंध में संतुष्टि व्यक्त की. कलेक्टर ने एक्स-रे मशीनों की जानकारी लेते हुए किये जा रहे टेस्टों एवं उपचारों की पंजी की भी जांच की. उन्होंने अस्पताल परिसर के शौंचालयों की जांच करते हुए उनमें सफाई करवाने एवं सभी नलों को पानी के कनेक्शन से जुड़वाने को कहा. उन्होंने अस्पताल परिसर में छतों से आने वाले वर्षा जल को संचयित करने के लिए अस्पताल परिसर में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने अस्पताल में उपचार प्राप्त कर रहे मरीजों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए. उन्होंने फार्मेसी में दवाइयों की उपलब्धता एवं टीकाकरण की सुविधाओं का भी अवलोकन किया. उन्होंने अस्पताल परिसर में कक्षों को सुव्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए.

Advertisements
Advertisement