बरेली में सड़क हादसा: ड्राइवर की मौत, घर में मचा कोहराम

Uttar Pradesh: बरेली के फतेहगंज पूर्वी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, अज्ञात वाहन की टक्कर से छोटा हाथी चालक की मौत हो गई, मृतक की पहचान रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र के सिंघनी निवासी 42 वर्षीय देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है, हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया.

Advertisement

थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने हादसे मे घायल देवेंद्र सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया ।पुलिस ने परिवार को मौत की सूचना दी और शव का पंचानमा  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, देवेंद्र सिंह के परिवार में पत्नी सुनीता दो पुत्र और एक पुत्री है परिवार में मृतक एक मात्र कमाने वाला सदस्य था उनकी  मौत से परिवार टूट गया है घटना के बाद से पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है.

पुलिस का कहना है कि वो हादसा करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश शुरु कर मामले की जांच कर रही है.

Advertisements