अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के लिए जारी कैलेंडर अनुसार जिले के 43 ग्राम पंचायत मुख्यालयों में “पैक्स कंप्यूटराइजेशन के फायदे एवं पैक्स द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत जिले के प्रत्येक विकासखंड के 5-5 अलग-अलग पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन कर किसानों को केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय और राज्य सहकारिता मंत्रालय द्वारा पैक्स समितियों को कंप्यूटराइजेशन योजना के तहत ई-पैक्स बनाए जाने से किसानों को होने वाले लाभ तथा पैक्स के माध्यम से किसानों को मिलने वाली सेवाओं और सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई. उक्त कार्यक्रम में जिले के सभी समितियों के प्रबंधक व कर्मचारी तथा सहकारिता विभाग एवं अपेक्स बैंक के अधिकारी व कर्मचारी तथा पंचायत के सरपंच एवं पंच गण उपस्थित रहे.