एक कॉल पर एक घंटे में ठीक हुआ हैंडपंप! जशपुर जिले में प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों ने जताई खुशी

ग्रीष्म ऋतु आते ही हर जगह जल स्तर कम होने लगता है जिससे अक्सर हैण्डपंप एवं बोर में पानी को सतह तक आने में समस्या होने लगती है, जिससे कई स्थानों पर पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा लोगों को सुगम रूप से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार प्रबंध किये जा रहे हैं. जिसके लिए कलेक्टर ने सभी जल जीवन मिशन के कार्यों को त्वरित रूप से पूर्ण करने तथा निर्मित परियोजनाओं द्वारा निर्बाध रूप से पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं किसी भी स्थान पर पेयजल समस्या होने पर तुरन्त निराकरण करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

जिसके तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पानी की समस्या के समाधान हेतु जल जीवन मिशन की योजनाओं द्वारा घर-घर तक नल से जल की आपूर्ति की जा रही है. इसके साथ ही गांव के कुछ आवश्यक हैंडपम्पों का सुधार भी किया जा रहा है. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सभी उपखण्डों में सूचना प्राप्त होते ही हैण्डपंप टेक्नीशियनों द्वारा गांव में बिगड़े नलकुपों में आवश्यक सुधार कार्य किये जा रहे हैं.

इसी क्रम में 02 अप्रैल को फरसाबहार विकासखण्ड के ग्राम लथबोरा के ग्रामीणों द्वारा दोपहर को ग्राम के मध्य स्थित हेण्डपम्प के खराब होने की सूचना कॉल द्वारा स्थानीय कर्मचारियों को दी. जिसपर कार्यपालन अभियंता के निर्देशानुसार विभागीय दल 30 मिनट में ही स्थल पर पहुंच गया. उन्होंने आधे घंटे के अंदर ही हैंडपम्प का सुधार कर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विष्णु के सुशासन में हमें इतनी अच्छी सेवाएं प्राप्त हो रहीं हैं. उन्होंने इसके लिए शासन और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है. इसी तरह हैंडपम्प खराब होने पर पेयजल की समस्या की सूचना पर विभाग द्वारा खारवाटोली, सिंगीबहार, साजबहार में भी हैंडपम्प सुधार का कार्य किया गया है.

जिले में खराब हैण्डपंपों की मरम्मत हेतु टोल फ्री नम्बर 18002330008 जारी

 कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार जिले में स्थापित पेयजल स्त्रोतों, स्थापित हैण्डपंपों में से खराब हैण्डपंपों का मरम्मत कार्य की सूचना हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जशपुर द्वारा टोलफ्री नम्बर 18002330008 जारी किया गया है, जिसपर ग्रामीण अपने ग्राम, बसाहट, मोहल्ले, वार्ड के खराब हैण्डपंप की जानकारी टोल फ्री नम्बर में दे सकते हैं. इसी प्रकार जशपुर एवं मनोरा विकासखण्ड में खराब हैण्डपंप की जानकारी के लिए सहायक अभियंता यूएस पवार मो.नं. 6264978279, कुनकुरी, दुलदुला एवं फरसाबहार में खराब हैण्डपंप की जानकारी हेतु सहायक अभियंता व्हीके मिश्रा मो.नं. 9425574634, बगीचा एवं कांसाबेल में खराब हैण्डपंप की जानकारी सहायक अभियंता अभिषेक गुप्ता मो.नं. 9752135800 तथा पत्थलगांव विकासखण्ड में खराब हैण्डपंप की जानकारी सहायक अभियंता बंसत एक्का मो.नं. 8770748912 जारी किए गए हैं. इसके अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध कराने के तीन दिवस के उपरांत भी सुधार ना होने की स्थिति में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जशपुर को मो.नं. 9406042220 को सूचना दी जा सकती है.

Advertisements