जिले के कांसाबेल ब्लॉक के बगिया में स्थित सीएम निवास में शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ चार दिवसीय रामनवमी महायज्ञ का भव्य शुभारम्भ हुआ. हिन्दू नव वर्ष और भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव राम नवमी के शुभ अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगी. सीएम निवास झांझ-मांदर की थापो के साथ भगवान श्रीराम के जयकारे और माता रानी की भक्ति गीतों से गूंज रहा था. दोपहर लगभग तीन बजे सीएम निवास से कलश यात्रा शुरू हुई. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय भी इस कलश यात्रा मे शामिल हुईं और श्रद्धालु महिलाओं के साथ कदम से कदम मिला कर नदी तट तक पहुंचीं और वापस आयोजन स्थल आईं. सिर पर कलश रखकर श्रद्धालु महिलाओं ने पेंड्रा नदी के तट से पवित्र जल लेकर आयोजन स्थल पहुंचीं. पवित्र जल से पूजा स्थल को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुद्धिकरण किया गया. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माता रानी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया शुरू हुई. हवन पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमा स्थापित की गईं.
उल्लेखनीय है कि बगिया में इस भव्य राम नवमी महायज्ञ का आयोजन धर्म संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव स्वामी सर्व श्री धनपति पंडा जी महाराज गुरुधाम भुईयांपानी लैलूंगा के आशीर्वाद से सत्य सनातन धर्म देवी समाज के सानिध्य में किया गया है. कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को आरती व पूजन के साथ प्रवचन, लीला व भजन का आयोजन किया जाएगा. रविवार को नियमित पूजा के साथ संधि पूजा, प्रवचन और लीला भजन और कार्यक्रम के अंतिम दिन सोमवार को नवकन्या पूजन, पूर्णाहुति, सहस्त्र स्नान, आशीर्वाद, प्रतिमा विसर्जन व प्रसाद वितरण के साथ रामनवमी महायज्ञ का यह कार्यक्रम संपन्न होगा. प्रवचन, लीला और भजन संध्या का होगा आयोजन कलश यात्रा के बाद मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापना, हवन पूजन और आरती का आयोजन किया जाएगा. दूसरे और तीसरे दिन आरती, पूजा, प्रवचन, लीला और भजन का आयोजन किया जाएगा. वहीं अंतिम दिन में नवकन्या पूजन, पूर्णाहुति, सहस्त्र स्नान, आशीर्वाद, प्रतिमा विसर्जन और प्रसाद वितरण के साथ रामनवमी महायज्ञ का यह कार्यक्रम संपन्न होगा. सत्य सनातन धर्म देवी संत समाज ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि, वे इस कार्यक्रम में ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में शामिल हों.