ईतवारी से कोरबा जाने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस में लाखों रुपये के ज्वेलर और कैश चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इसकी सूचना पहले आरपीएफ को दी। उसके बाद जीआरपी पुलिस को एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जीआरपी पुलिस शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
जीआरपी पुलिस ने बताया कि पीड़िता गोदिया से रायपुर आ रही थी। इसी दौरान राजनांदगांव से दुर्ग के बीच अज्ञात आरोपी ने ज्वैलरी और कैश से भरा पर्स चोरी कर फरार हो गया। पीड़िता ने एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
जीआरपी और आरपीएफ दुर्ग स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे है। पीड़िता गोंदिया से रायपुर जा रही यात्री हिना दिनेश भाई पटेल शिवनाथ एक्सप्रेस के बर्थ नंबर एचए1 की सीट नंबर 19-21 पर अपने पति के साथ रायपुर जा रही यात्रा कर रही थी।
डोंगरगढ़ के पास उक्त यात्री ने अपने पर्स देखा उसके बाद ये पर्स वहां से गायब हो गया। पर्स दो डायमंड के सेट, 4 अंगूठी डायमंड लगा और 45 हजार रुपए कैश थे। अज्ञात आरोपी ने पीड़िता के पर्स से ज्वेलरी और कैश मिलकर करीब 65 लाख रुपए से अधिक की चोरी कर फरार हो गया है। भिलाई जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।