बलिया : जिले मे कई जगहों पर शराब की नई दुकान खुलने का विरोध किया जा रहा है दरअसल विरोध इसलिए हो रहा है कि कई दुकानें मंदिर और विद्यालयों के पास और सार्वजनिक पर खुला हैं. शराब की दुकान खुलने से महिलाओं और बच्चों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है.
आपको बता दे की बलिया के कासिम बाजार चौराहे से होकर मवेशी अस्पताल के तरफ जाने वाले मार्ग पर पंचमुखी हनुमान मंदिर से महज चंद कदमों की दूरी पर आबकारी विभाग के द्वारा शराब की दुकान खुलवाई गई है जिसे लेकर आज बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाओं ने हाथों में झाड़ू लेकर सड़क पर उतरी और आबकारी विभाग का प्रतीकात्मक पुतला दहन करते हुए जमकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
आपको बता दे कि बीते 6 दिनों से पंचमुखी हनुमान मंदिर के बाहर क्षेत्र वासियों का धरना प्रदर्शन और अब आमरण अनशन भी शुरू हो चुका है. इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से जब सवाल किया गया तो उनका बयान चौंकाने वाला था उन्होंने कहा कि जब 10 साल से वहां शराब की दुकान थी तो पहले विरोध क्यों नहीं किया गया.
मंदिर के पास से शराब की दुकान हटाने को लेकर हो रहे धरना प्रदर्शन को पूर्व के शराब व्यापारी पर इसका ठीकरा फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि पूर्व में जिसके पास इसका ठेका था उसे इस बार ठेका नहीं मिलने के कारण उसके द्वारा साजिश के तहत विरोध प्रदर्शन करवाया जा रहा है जिसकी जनकारी मिली है.
हालांकि परिवहन मंत्री ने यह जरूर कहा की मंदिर ,स्कूल के पास शराब की दुकान खुली है तो हटवाया जाएगा.
वही अनशन पर बैठे युवा समाजसेवी सागर सिंह ने कहा कि पहले भी शराब की दुकान को हटवाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई गई धरना प्रदर्शन किया गया लेकिन एक न सुनी गई लेकिन अब या दुकान नहीं हटाई गई तो हम मंदिर पर न केवल ताला चलेंगे बल्कि प्रतिमा को बाहर निकाल कर भाजपा कार्यालय पर ले जाएंगे. कहा या तो यहां मंदिर रहेगा या शराब की दुकान.