सोनभद्र मे आस्था का सैलाब: 551 कन्याओं के साथ निकली भव्य कलश यात्रा, मंत्री भी हुए शामिल

सोनभद्र  : जिले के चोपन नगर क्षेत्र के सलखन गांव में चैती नवरात्रि के अष्टमी के अवसर पर एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया. यह यात्रा प्राचीन चुरियर मंदिर तक निकाली गई, जिसमें 551 महिलाओं और कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया। इस यात्रा में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़ भी शामिल हुए, जिन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.

Advertisement

 

कलश यात्रा का मार्ग और आयोजन

कलश यात्रा की शुरुआत गुप्तकाशी त्रिवेणी संगम स्थल के सोनेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित सोन नदी से हुई। सभी महिलाओं और कन्याओं ने अपने सिर पर कलश धारण किए और चोपन, पटवध, और सलखन बाजार होते हुए चुरियर माता मंदिर परिसर तक की यात्रा पूरी की.

 

स्थानीय लोगों का उत्साह और मान्यताएं

विकास पटेल ने बताया कि हर वर्ष नवरात्रि में चैत्र और कुंवार दोनों नवरात्रों में माता रानी की स्थापना की जाती है और प्राचीन चुरियर मंदिर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. 551 कन्याओं का कलश यात्रा में शामिल होना एक विशेष परंपरा है. चोपन सोनेश्वर महादेव घाट से जल लेकर सलखन स्थित माता चुरियर मंदिर में कलश स्थापित किया जाता है. स्थानीय लोगों का मानना है कि प्राचीन चुरिय

र मंदिर में दिव्य शक्ति है और यहाँ मांगी गई कोई भी मन्नत खाली नहीं जाती। चुरियर देवी माता को जागृत देवी माना जाता है और उन्हें गांव की मुखिया, सरपंच और सब कुछ माना जाता है.

 

मनोरंजन और सुरक्षा व्यवस्था

यात्रा के दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्रों और डीजे की धुन पर लोग नृत्य करते हुए जयकारे लगाते दिखे. स्थानीय लोगों ने जगह-जगह भक्तों का स्वागत किया. कलश यात्रा के दौरान चोपन थाना पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रही.

Advertisements