सीधी में दिल दहला देने वाला हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम तालाब में डूबे, गांव में मातम

सीधी : जिले के मड़वास थाना क्षेत्र अंतर्गत समदा गांव में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया. एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चे – पार्वती प्रजापति (10 वर्ष), आरती प्रजापति (08 वर्ष) और अंतर लाल प्रजापति (05 वर्ष) – तालाब में डूब गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। तीनों बच्चे अपने पिता मोहन लाल प्रजापति के साथ समदा गांव में निवास करते थे.

Advertisement

 

यह दुखद हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे रोज़ की तरह तालाब में नहाने गए थे. खेलते-खेलते वे गहरे पानी में पहुंच गए और डूबने लगे. आसपास मौजूद लोगों ने बच्चों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

 

रात अधिक होने के कारण शवों का पोस्टमार्टम तत्काल नहीं हो सका. शनिवार सुबह पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मड़वास थाना प्रभारी केदार परौहा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे की जांच जारी है.

इस त्रासदी ने समदा गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है। एक ही परिवार के तीन बच्चों की एक साथ मौत ने हर आंख नम कर दी है. गांव में मातम पसरा हुआ है और हर तरफ पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की जा रही हैं. ग्रामीण प्रशासन से सुरक्षा के उपायों की मांग भी कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो.

Advertisements