नशेड़ी चोर! दुकान से चुरा ले गए शराब की पेटियां, जमीन में गाड़ कर बोतलें छिपाईं, कैसे पकड़े गए?

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के सैदपुर में एक शराब की दुकान से 25 पेटी शराब चोरी हो गई. शातिर चोरों ने शराब की पेटियों को जमीन में गाड़ दिया. पुलिस ने 20 पेटी शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चोरी हुई शराब ब्लू लाइम ब्रांड की थी और इसकी कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की और उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

Advertisement

सैदपुर थानाक्षेत्र के भीमापार बाजार स्थित शराब की दुकान खुलते ही चोरों ने उसे निशाना बना दिया. घटना के बाद हड़कंप मच गया. घटना का पता चलते ही पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश करते हुए चोरी गए 25 में से 20 पेटी शराब के साथ चोरों को गिरफ्तार कर लिया. चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने चोरी की गई शराब की पेटियों को जमीन के अंदर गाड़ दिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस में जमीन खुदवाकर शराब की पेटियां बरामद की.

शराब की 25 पेटी चोरी

जानकारी के मुताबिक, सैदपुर निवासी सुभाष गुप्ता की पत्नी प्रीति गुप्ता के नाम से नए सत्र में हुई ई-लॉटरी में देशी शराब की दुकान आवंटित हुई, जिसके बाद भीमापार बाजार में ही उन्होंने दुकान खोली. दुकान में सेल्समैन अनिल गोंड भी नया ही था. रोज की तरह वो रात में दुकान बंद कर घर चला गया, इस बीच देर रात में चोरों ने दरवाजा तोड़कर अंदर से लाखों रुपये कीमत की ब्लू लाइम ब्रांड की कुल 25 पेटी देशी शराब पर हाथ साफ कर दिया.

जमीन से खोदकर निकाली शराब की पेटियां

दुकान खुलने के दूसरे दिन घटना देख पीड़ित के होश उड़ गए. उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश की तो चोरों का सुराग हाथ लग गया. पुलिस ने भीमापार में सम्भावित स्थान पर दबिश दी तो 2 शातिर चोर उनके हाथ लग गए. थाने लाकर आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई.

उन्होंने पूरी बात कुबूल दी. उन्होंने अपना नाम चिंटू यादव सोनू पुत्र फेकन यादव व अंकुश यादव उर्फ गोल्डी पुत्र रामविलास यादव निवासी भीमापार बताया. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की गई शराब में से भीमापार में जमीन में गाड़कर रखी गई 20 पेटी शराब बरामद की. शराब को बरामद कर दोनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है.

Advertisements