नकली वर्दी, असली ठगी, ग्रामीणों ने पकड़ा फर्जी पुलिसकर्मी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

मैहर :  नकतरा गांव में शनिवार को ग्रामीणों ने एक नकली पुलिसकर्मी को पकड़ लिया. आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर आदिवासी बस्ती में अवैध वसूली कर रहा था. खुद को कोतवाली मैहर का पुलिसकर्मी बताने वाले इस शख्स पर तब शक हुआ, जब एक जागरूक युवक ने उससे सवाल-जवाब किए. थाना प्रभारी का नाम पूछने पर वह घबरा गया और गलत जवाब दे बैठा, जिससे उसकी पोल खुल गई.

Advertisement

ग्रामीणों ने जब मिलकर उसे रोका और पूछताछ की, तो उसने अपना नाम सीताराम सिकरवार बताया. वह उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के अलाई बसई गांव का रहने वाला है और पहले ट्रक ड्राइवर रह चुका है। पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पिछले कुछ समय से नकली वर्दी पहनकर जबलपुर के ग्रामीण इलाकों में भी वसूली कर चुका है.

शराब और अपराध का डर दिखाकर मांगे पैसे

घटना शनिवार दोपहर की है, जब आरोपी ने गांव के लोगों को शराब और अन्य अपराधों में फंसाने की धमकी देकर पैसे वसूले. जब वह अपनी बाइक MP 20ZJ 2651 पर बैठकर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी एक युवक नेउसे पकड़ लिया. घटना का वीडियो भी ग्रामीणों ने बना लिया, जो अबसोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिस की व्यस्तता का उठा रहा था फायदा

मैहर पुलिस इस समय नवरात्रि मेले की सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त है, जिसका फायदा उठाकर आरोपी गांव-गांव जाकर भोली-भाली जनता से ठगी कर रहा था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 299/25 धारा 338 ,336( 3) 319(2)318(4)204 बीएनएस धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया.

Advertisements