अज्ञात कारणों से विवाहिता ने दी जान, मिर्ज़ापुर के किरहा गांव में मचा हड़कंप

मिर्ज़ापुर : जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत किरहा गांव निवासी एक 25 वर्षीया विवाहिता महिला ने कच्चे मकान की बड़ेर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर लिया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शनिवार दोपहर बाद 2.30बजे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

लालगंज थाना क्षेत्र के किरहा गांव निवासी लवकुश कोल की 25 वर्षीया पत्नी अनीता कोल अज्ञात कारणों से शनिवार भोर कच्चे मकान की बड़ेर में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी है. सूचना पर पहुंचे विवाहिता के मायके वालों ने बताया कि किरहा निवासी लवकुश कोल की शादी हलिया थाना क्षेत्र के बरी गांव में 4 वर्ष पूर्व हुई थी.

मृतक महिला के एक पुत्र पांच माह का है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मायके वालों की सूचना पर लहंगपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधि कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisements