सहारनपुर : फिल्मी स्टाइल में मुठभेड़, गोली चली, बाइक फिसली और लुटेरा पहुंचा जेल

सहारनपुर : थाना बेहट पुलिस और बंधन बैंक के कर्मचारी से लूटपाट करने वाले एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया।मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया.

Advertisement

आरोपी के कब्जे से 14,500 रुपए बरामद हुए है। बिना नंबर के बाइक भी बरामद हुई. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती किया है.पुलिस के अनुसार, आज थाना बेहट पुलिस टीम मुर्तजापुर नहर पुल पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार वहां पहुंचे.

पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.पुलिस टीम ने उनका पीछा किया. नहर पटरी पर भागते समय उनकी बाइक फिसल गई. पुलिस को नजदीक आता देख बदमाशों ने फिर से फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया. पकड़े गए बदमाश की पहचान नौशाद के रूप में हुई है।पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है। पुलिस उसकी तलाश की है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी थाना बेहट में दर्ज लूट की थी।बरामदगी में नकदी और हथियार शामिल गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 14,500 रुपए नकद, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर, बिना नंबर की एचएफ डिलक्स बाइक और एक काला बैग (जिसमें एक टैबलेट मोबाइल, थम्ब मशीन और कुछ दस्तावेज थे) बरामद हुए हैं.

Advertisements