वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुका है. लेकिन विपक्षी दल इस बिल का खुलकर विरोध कर रहे हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सरकार बनाएंगे और इसे (वक्फ संशोधन विधेयक) कूड़ेदान में फेंक देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव तक नीतीश कुमार को अपने साथ रखेगी. उसके बाद उनका क्या होगा, यह हम और बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोग शत प्रतिशत संविधान विरोधी हैं. वे लोग हमेशा विभिन्न वर्गों को निशाना बनाते हुए संविधान पर कुठाराघात करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि वक्फ़ संशोधन बिल संविधान विरोधी है. समय-समय पर भाजपा की सरकार इस तरह के प्रयास करती है, जिससे लोगों का ध्यान उनके वास्तविक मुद्दों… जैसे गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्गति से हटे और ध्रुवीकरण के खेल में NDA वाले कामयाब हो सकें.
वक्फ पर जेडीयू में खींचतान!
बता दें कि वक्फ बिल पर दोनों सदनों से मुहर लगने के बाद विभिन्न पार्टियों का अलग-अलग रुख देखने को मिल रहा है. इसमें जेडीयू भी शामिल है. दरअसल, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू ने संसद में वक्फ बिल का समर्थन किया था, लेकिन इससे पार्टी के मुस्लिम नेता नाराज नजर आ रहे हैं. जेडीयू के 5 नेता पार्टी छोड़ चुके हैं.
भाजपा के लोग शत प्रतिशत संविधान विरोधी हैं!
वे लोग हमेशा विभिन्न वर्गों को निशाना बनाते हुए संविधान पर कुठाराघात करते रहते हैं!
वक्फ़ संशोधन बिल संविधान विरोधी है!समय-समय पर भाजपा की सरकार इस तरह के प्रयास करती है जिससे लोगों का ध्यान उनके वास्तविक मुद्दों… जैसे गरीबी,… pic.twitter.com/wMOvaue3Gr
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 5, 2025
कांग्रेस और AIMIM ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
वहीं, कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इस पर कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा कि ये विधेयक संविधान के अनुच्छेद 15, 25, 26 और 29 का उल्लंघन करता है. जमीन (वक्फ संपत्तियां) दरगाहों और मस्जिदों के लिए हैं और इसे ‘खाली जमीन’ कहना भ्रामक है. इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाना वैध है और लोग कानूनी रूप से इस लड़ाई के लिए आगे आएंगे.
बीजेडी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बीजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रताप जेना ने बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक को पत्र लिखकर राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जिसमें उन्होंने वक्फ विधेयक के पक्ष में वोट देने का हवाला दिया है.