जम्मू-कश्मीर: सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने आर.एस. पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मारकर ढेर कर दिया गया, जिसकी उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही है. यह घटना 4 और 5 अप्रैल की दरम्यानी रात को अब्दुल्लियां सीमा चौकी क्षेत्र में हुई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएफ ने बताया कि सीमा पर तैनात जवानों ने संदिग्ध हलचल देखी और एक व्यक्ति भारतीय सीमा की ओर आ रहा है. जवानों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया और आगे बढ़ता रहा. खतरा महसूस होने पर जवानों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

प्रवक्ता ने बताया कि घुसपैठिए की पहचान और उसके मकसद का पता लगाया जा रहा है. उसके पास से कोई हथियार या आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस घटना के बाद, बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की, जो दोपहर लगभग 1:10 बजे सीमावर्ती क्षेत्र में आयोजित की गई. बैठक के दौरान, भारत की ओर से घुसपैठ की साजिश पर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया. हालांकि, पाकिस्तानी पक्ष ने घुसपैठिए का शव लेने से इनकार कर दिया.

बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि यह घटना पाकिस्तान की ओर से सीमा पार करवाए जा रहे संभावित आतंकी गतिविधियों का हिस्सा हो सकती है. बीएसएफ ने अपनी सतर्कता और मुस्तैदी से एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर सीमा क्षेत्र में घुसपैठ की घटनाएं बढ़ी हैं और बीएसएफ लगातार इन प्रयासों को विफल करती आ रही है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है.

Advertisements