Left Banner
Right Banner

पत्थलगांव विकासखंड के धार्मिक स्थल किलकिला मंदिर के आस पास श्रमदान कर स्वच्छता का दिया गया संदेश

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में प्रत्येक माह 02 सार्वजनिक स्थानों में जनभागीदारी से जनपद स्तरीय स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इसी क्रम में शनिवार को जनपद पंचायत पत्थलगांव के ग्राम पंचायत किलकिला के मंदिर परिसर में जन भागीदारी से स्वच्छता श्रमदान करके मंदिर परिसर की साफ सफाई किया गया और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया.

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विरेन्द्र राठौर, जनपद सदस्य वेदराम सिदार एवं संतोषी भारद्वाज, जनपद पंचायत के मनरेगा, बिहान एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के समस्त स्टाफ, सरपंच मायावती लकड़ा ग्रामवासियों के द्वारा स्वच्छता श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया गया.

Advertisements
Advertisement