सहारनपुर: पत्रकार लियाकत पुंडीर के घर पर दबंगों का हमला, बहन को दी गई जान से मारने की धमकी

सहारनपुर: जिले के थाना फतेहपुर क्षेत्र के दतौली मुगल गांव में पत्रकार लियाकत पुंडीर के घर पर दबंगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि दबंगों ने पत्रकार की बहन सीमा को अवैध तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. यही नहीं, बदमाशों ने पत्रकार लियाकत और उनके भाई, जो पेशे से अधिवक्ता हैं, उनकी की हत्या करने की धमकी भी दी है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस हमले में मुजफ्फरनगर और शामली के कुछ शातिर बदमाश भी शामिल थे. धमकी देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही थाना फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे.

परिवार का कहना है कि कभी भी लियाकत पुंडीर और उनके भाई की हत्या की जा सकती है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. पीड़ित पक्ष ने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है.

Advertisements