Lakhimpur Kheri: संपूर्णानगर मार्ग पर संदिग्ध हालात में मिला युवती का शव, मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी: पलिया-संपूर्णानगर मार्ग पर एक युवती का शव संदिग्ध हालात में सड़क किनारे पड़ा मिला है, जानकारी होने के बाद लोगों की वहां भीड़ लग गई और सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और सीएचसी लाए, यहां सीओ, कोतवाल, मझगईं थाना प्रभारी पहुंचे और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। दोपहर बाद युवती की शिनाख्त हो सकी. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

Advertisement

संपूर्णानगर मार्ग पर ब्लाॅक से पहले एक युवती का सड़क किनारे शव पड़ा दिखा। सूचना के बाद सीओ यादवेंद्र यादव, थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। सीएचसी लाकर पड़ताल की गई तो देखा कि मृतका के हाथ में वीगो लगा है और उसने हरे रंग के कपड़े पहने हुए हैं.

घर से इलाज के लिए निकली थी युवती

इसके बाद शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया समेत पुलिस ने अपने सूत्रों को लगाया। दोपहर बाद सोशल मीडिया के जरिए परिजनों ने जब फोटो आदि देखे तो वह थाने पहुंच गए और मृतका की शिनाख्त की। मृतका की शिनाख्त बेला कलां के धनीरामपुरवा गांव के धर्मपाल की 19 वर्षीय पुत्री सविता के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि सविता भीरा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में शुक्रवार को सुबह 10 बजे पथरी की दवा लेने गई थी। तभी से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था.

बोले- देर रात तक हम उसे तलाशते रहे। उसके मोबाइल पर फोन करते रहे, जो स्विच ऑफ बताता रहा। पुलिस को भी अवगत कराया था, दोपहर में सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि उनकी पुत्री की मौत हो गई है। अब वह संपूर्णानगर मार्ग पर कैसे पहुंची, इसकी जानकारी नहीं है.

मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालने का कार्य शुरू किया है, सूत्रों की मानें तो कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। मझगईं थाना प्रभारी राजू राव भी सीएचसी पहुंचे और शव की शिनाख्त में लगे रहे.

सीओ यादवेंद्र यादव ने बताया कि हाथ में वीगो लगा होने के कारण प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि, युवती को किसी अस्पताल में ले जाया गया था, सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं, कैमरों को चेक करने के बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए जल्द ही गुत्थी सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.

Advertisements