Uttar Pradesh: बहराइच में दर्दनाक हादसा: भर-भराकर गिरा छज्जा, मलबे में दबकर एक की मौत, परिजनों में कोहराम

यूपी के बहराइच जिले में धूप से बचने के लिए छज्जा के नीचे बैठे ग्रामीण पर छज्जा गिर गया, जिससे मलबे में दबकर उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवदत्तपुर में रविवार को दोपहर लगभग 12 बजे गांव के कुछ लोग धूप से बचने के लिए छज्जे के नीचे बैठे हुए थे, तभी अचानक छज्जा गिर गया.

Advertisement1

छज्जा गिरने से उसके मलबे में दबकर गांव निवासी नत्थाराम पुत्र समयदीन 44 वर्षीय की मौत हो गई, वहां मौजूद सभी लोगों ने दौड़कर छज्जा को हटाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी, सूचना खैरीघाट पुलिस को दी गई.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृतक नत्थाराम की तीन लड़कियां और एक लड़का है, जिसमें दो लड़कियों की शादी हो चुकी है, अभी एक लड़का व एक लड़की अविवाहित है.

गांव के लोगों ने बताया कि, इस जगह पर हर रोज दोपहर में कई लोग बैठते हैं लेकिन आज अचानक छज्जे गिर गया जिससे नत्थाराम की मौत हो गई.

इस मामले में थानाध्यक्ष जयदीप कुमार दुबे ने बताया की सूचना मिली है नत्थाराम 44 वर्षीय छज्जे के नीचे दबकर मौत हो गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisements
Advertisement