Madhya Pradesh: भगवान राम पर की गई अभद्र टिप्पणी का मामला: अखिलेश मेंबन को केरल से गिरफ्तार कर जबलपुर लाई पुलिस

मध्य प्रदेश के जबलपुर में भगवान श्री राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अखिलेश मेंबन को केरल से गिरफ्तार करने के बाद रविवार की दोपहर को जबलपुर लाया गया, कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच अखिलेश मेबन को पुलिस कंट्रोल रूम में रखा गया है। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा का कहना है कि आज शाम को अखिलेश को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड ली जाएगी और पूछताछ की जाएगी कि इसके साथ और कितने लोग इस कृत्य में शामिल हैं, करीब 2 दिन पहले अखिलेश मेबन ने भगवान श्री राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए एक पोस्ट से सोशल मीडिया में वायरल की थी, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर दी थी.

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने विजयनगर थाना पुलिस में अखिलेश मेबन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी जिसके बाद से ही जबलपुर पुलिस लगातार अखिलेश में की तलाश में जुटी हुई थी, पुलिस को शुरुआती जानकारी में पता चला कि अखिलेश जबलपुर से फरार होकर बांधवगढ़ के एक रिसॉर्ट में छिपा हुआ है इसके बाद जब टीम बांधवगढ़ पहुंची तब तक वह केरल फरार हो चुका था.

अखिलेश मेबन कोच्चि से विदेश भागने की फिराक में था इस दौरान जैसे ही साइबर टीम को जानकारी मिली तो तुरंत ही कोच्चि पुलिस से संपर्क किया गया और फिर केरल पुलिस ने एयरपोर्ट से अखिलेश मेबन को धर दबोचा, मध्य प्रदेश पुलिस भी शनिवार की दोपहर को कोच्चि पहुंची और फिर आखिरकार आज रविवार को उसे जबलपुर लाया गया.

बता दें कि, अखिलेश मेबन इससे पहले भी अधिक स्कूल फीस वृद्धि के मामले में जेल की हवा कट चुका है.

Advertisements