Madhya Pradesh: सीएम डॉ. मोहन यादव ने किए मां शारदा के दर्शनः मैहर में पारंपरिक पोशाक में नजर आए; जिप्सी में सवार होकर किया रोड शो

प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार दोपहर करीब 2 बजे रीवा से हेलिकॉप्टर द्वारा मैहर पहुंचे, हेलीपैड पर सांसद गणेश सिंह, विधायक समेत भाजपा पदाधिकारियों ने सीएम का स्वागत किया, यहां वे सबसे पहले त्रिकूट पर्वत स्थित मां शारदा मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
पारंपरिक पोशाक में नजर आए.

Advertisement

सीएम पारंपरिक पोशाक धोती-कुर्ते में नजर आए, उन्होंने मां शारदा के दर्शन कर पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की, इसके बाद सीएम भाजपा स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रैली में भी शामिल हुए।जिप्सी में किया रोड शो, जिप्सी में सवार हो कर वे रोड शो में निकले.

इस दौरान जगह जगह उनका स्वागत किया गया, सड़क के दोनों तरफ खड़े हो कर आम जनता ने शराबबंदी के लिए सीएम का अभिनंदन किया, जनसभा को करेंगे संबोधित
इसके बाद बंधा बैरियर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

कार्यक्रम के दौरान 71 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन और लोकार्पण भी करेंगे, वे लगभग साढ़े तीन घंटे मैहर में रहेंगे इसके बाद रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के मैहर आगमन पर मैहर जिला युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सौरभ शर्मा मुख्यमंत्री से मिलकर मैहर जिले की समयस्याओं को लेकर मुलाकात करना चाहतें थे, लेकिन उन्हें मुलाकात का समय तो नहीं मिला उसके बदले मैहर पुलिस ने उनको वा उनके साथियों को गिरफ्तार करके मैहर थाना में नज़र बंद किया.

Advertisements