हरदोई: विधायक ने किया 23 करोड़ की 5 बाढ़ राहत परियोजनाओं का शुभारंभ, कटान से मिलेगी निजात

हरदोई: क्षेत्रीय विधायक रानू सिंह ने 23 करोड़ की बाढ़ राहत परियोजनाओं का पाली गर्रा नदी किनारे भूमि पूजन एवं हवन कर शुभारंभ किया, जिसमें पाली क्षेत्र की दो परियोजनाएं भी शामिल हैं, इस दौरान विधायक ने कहा कि आगामी दो वर्षों में उनकी विधानसभा कटान मुक्त हो जाएगी.

Advertisement

पाली कस्बे के मोहल्ला सुलह सराय में गर्रा नदी के किनारे रविवार को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने हवन एवं भूमि पूजन कर 23 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिसमें गर्रा नदी के बाएं किनारे पर स्थित संवेदनशील ग्राम अतर्जी एवं नदी के दाएं किनारे पर स्थित पाली के कटान निरोधक कार्य की परियोजना, गर्रा नदी के दाएं किनारे स्थित संवेदनशील ग्राम भटौली माफी एवं सहजना के कटाव निरोधक कार्य की परियोजना, रामगंगा नदी के बाएं किनारे पर स्थित बहुरौली एवं दुर्जना के कटाव निरोधक कार्य की परियोजना, रामगंगा नदी के दाएं किनारे पर स्थित संवेदनशील ग्राम रबियापुर एवं हुसैनापुर के कटाव निरोधक कार्य की परियोजना, रामगंगा नदी के बाएं किनारे पर स्थित बारी एवं श्यामपुर पंजा के कटाव निरोधक कार्य की परियोजना शामिल है। पाली क्षेत्र की उपरोक्त दोनों परियोजनाओं का कार्य पूर्ण होने पर ग्राम अतर्जी और पाली में गर्रा नदी से कटान की समस्या का निदान हो जाएगा. ग्राम अतर्जी एवं पाली कस्बे के पास गर्रा नदी से बाढ़ सुरक्षा परियोजना की लागत एक करोड़ 86 लाख 27 हजार रुपए है.

 

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक रानू सिंह ने कहा कि पाली में सवायजपुर विधानसभा की पांच बाढ एवं कटाव निरोधक परियोजनाओं का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारियों की उपस्थित में हुआ है.

इन परियोजनाओं के पूरा होने पर विधानसभा के लगभग 15 से 20 गांवों का कटान रुकेगा और पांचो परियोजनाओं की लागत 23 करोड़ से अधिक आ रही है, जो सरकार ने स्वीकृत कर दी है, सवायजपुर विधानसभा में सबसे बड़ी समस्या बाढ से कटान की होती थी, वह समस्या लगभग 80 प्रतिशत कम हो गई है, आने वाले 2 वर्षों के सवायजपुर विधानसभा को कटान मुक्त कर दिया जाएगा। ग्राम कहारकोला और बाबरपुर को गर्रा नदी के कटान से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं, आगामी दिनों में इन दोनों गांवों में कटान की समस्या नहीं होगी.

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी, भाजपा नेता कुलदीप मिश्रा, मंडल अध्यक्ष राकेश रंजन त्रिवेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामू अग्निहोत्री, व्यापारी नेता अनुज मिश्रा, संदीप मिश्रा, श्रीपाल कश्यप, बाबू बाजपेई, अनूप बाजपेई आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

Advertisements