Meta Platform के CEO Mark Zuckerberg की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया है और उन्होंने बताया कि कंपनी ने अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) Llama के तहत दो नए मॉडल अनवील किया है. इन मॉडल्स के नाम Llama 4 Scout और Llama 4 Maverick. आने वाले दिनों में दो और मॉडल्स को पेश किया जाएगा.
शनिवार के दिन Mark Zuckerberg ने इनको लेकर खुद Instagram प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो में दो Llama 4 मॉडल्स की जानकारी दी और बताया कि यह Google के Gemini और OpenAI के ChatGPT 4o को टक्कर देंगे.
कई फॉर्मेट में प्रोसेस कर सकता है
बताते चलें कि Meta का Llama एक मल्टीमॉडल AI सिस्टम है. यह सिस्टम अलग-अलग डेटा को प्रोसेस कर सकता है, जिसमें टेक्सल्ट, वीडियो, इमेज और ऑडियो आदि शामिल हैं और कंटेंट को इन फॉर्मेट में कंवर्ट कर सकता है.
View this post on Instagram
सबसे एडवांस्ड हैं ये मॉडल
Mark Zuckerberg ने बताया कि Llama 4 Scout और Llama 4 Maverick अब तक के सबसे एडवांस्ड मॉडल हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये दोनों मॉडल ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर होंगे. अपने वीडियो में वे अपकमिंग मॉडल्स को लेकर भी उत्साहित नजर आए.
तैयार हो रहे हैं और नए मॉडल
इतना ही नहीं, कंपनी एक Llama 4 Behemoth को तैयार कर रहे हैं, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि वह अब तक सबसे स्मार्ट LLMs मॉडल होगा और न्यू मॉडल्स को लाने में भी मददगार साबित हो सकता है.