मिर्जापुर : ड्रमंडगंज वनरेंज के बरौंधा गांव से शनिवार की देर रात अवैध रूप से शीशम की लकड़ी लादकर जा रहे ट्रक को वन विभाग की टीम पकड़कर वन रेंज कार्यालय ले गई. शनिवार की देर रात रेंजर ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी को किसी ने सूचना दी कि एक ट्रक अवैध रूप से शीशम की लकड़ी लादकर मीरजापुर की ओर जा रहा है.
सूचना पर रेंजर वीरेंद्र कुमार तिवारी वन विभाग की टीम के साथ शीशम लदे ट्रक का पीछा करते हुए नेशनल हाईवे पर बरौंधा के पास पकड़ लिया. ट्रक चालक द्वारा लकड़ी ले जाने के संबंध में सही जवाब नही देने तथा कोई कागजात नही दिखाने पर रेंजर ने शीशम लदे ट्रक को वनरेंज कार्यालय पर खड़ा करवा दिया.
रेंजर ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के बरौंधा के पास से अवैध रूप से शीशम की लकड़ी लादकर जा रहे एक ट्रक को पकड़ा गया है. मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.