दिल्ली में मनाली ट्रिप के लिए पैसों की खातिर आठ लड़कों एक दुकानदार को लूट लिया. पीड़ित दुकानदार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस सुल्तान पुरी थाने में केस दर्ज किया है. पुलिस ने छह लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें से दो नाबालिग है. उनको रिमांड होम में भेजा जा रहा है. पुलिस इस मामले की जांच के साथ अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली मंगोलपुरी और सुल्तान पुरी में की गई कई छापेमारी में विकास (18), हर्ष (18), सौरव उर्फ हगदीपो (18) और हिमेश (19) के रूप में पहचाने गए आरोपियों के साथ दो नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने अपने दोस्तों के साथ मनाली की यात्रा पर जाने के लिए लूट की योजना बनाई थी. शुक्रवार को एक किराना दुकान के मालिक ने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात लड़के दुकान में घुस आए.
उन्होंने बंदूक की नोक पर दुकान के अंदर से कैश लूट लिए. इस दौरान चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित की तहरीर के आधार पर सुल्तान पुरी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस टीम ने मंगोलपुरी और सुल्तानपुरी के टी-ब्लॉक में संदिग्धों के ठिकानों पर नजर बनाई थी. मंगोलपुरी में छापेमारी में एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को पकड़ा गया.
इसके बाद सुल्तानपुरी में एक अन्य नाबालिग को पकड़ा गया. इस अपराध में इस्तेमाल किए गए दो चाकू और लूटी गई नकदी का एक हिस्सा उनके पास से बरामद किया गया. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मनाली यात्रा के लिए पैसे जुटाने के लिए डकैती की योजना बनाने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने कहा कि अन्य संदिग्धों का पता लगाने, चोरी की गई शेष संपत्ति को बरामद करने और अतिरिक्त लिंक की पहचान की जांच जारी है.
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि आरोपियों में से एक विकास पहले भी हत्या के प्रयास के एक मामले में शामिल रहा है. इन गिरफ्तारियों से कंझावला पुलिस स्टेशन में दर्ज एक अन्य मामले को सुलझाने में भी मदद मिली है. पुलिस सभी आरोपियों से हिरासत में पूछताछ की जा रही है. लूट की साजिश रचने और अंजाम देने में अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. नाबालिग आरोपियों को सुधार गृह में भेजने की तैयारी की जा रही है.