बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां बदमाशों ने बिजली विभाग में इंजीनियर राह चलते रोक कर लूटपाट की. इस दौरान उनके पर्स में महज 600 रुपये मिले तो गुस्से में बदमाशों ने उनके पेट में चाकू घोंप दिया. इससे मौके पर ही इंजीनियर की मौत हो गई. यह वारदात बीते रविवार की सुबह का है. उस समय शिवम अपने घर से ससुराल जाने के लिए निकले थे. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अब घटना का खुलासा किया है.
इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को अरेस्ट किया है. पुलिस के मुताबिक चारो बदमाश पिकअप में सवार होकर अनार की बोरी खरीदने फल मंडी गए थे. वहां से वापसी में बदमाशों ने बिजली विभाग में इंजीनियर शिवम को अकेले जाते देखकर गाड़ी रोकी और मारपीट करते हुए पर्स छीन लिया. इसके बाद बदमाश वहां से चले गए, लेकिन आगे जाकर देखा तो पर्स में केवल 600 रुपये थे. ऐसे में गुस्से में बदमाश वापस लौटे और शिवम के साथ फिर मारपीट शुरू कर दी. वहीं जब शिवम ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया.
फारबिसगंज में थी इंजीनियर की तैनाती
पुलिस के मुताबिक फारबिसगंज स्थित बिजली विभाग के दफ्तर में तैनात इंजीनियर शिवम की पहचान वैशाली के जढ़ुआ गांव निवासी के रूप में हुई थी. पुलिस ने मामले की जांच की. इस दौरान पता चला कि बदमाशों ने शिवम का मोबाइल फोन भी लूट लिया था. इसी मोबाइल फोन के लोकेशन को ट्रैस करते हुए पुलिस बदमाशों तक पहुंच गई. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से इंजीनियर का बैग, लैपटॉप, पर्स, मोबाइल, चार्जर, लाइसेंस और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर वह पिकअप भी बरामद कर लिया है, जिससे बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
ससुराल जाते समय हुई वारदात
बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि 30 मार्च की सुबह सवा सात बजे शिवम का शव मिला था. वह बस से बबलू लाइन होटल पर उतरा था और वहां से पैदल ही अपने ससुराल तुर्की की ओर जा रहा था. रास्ते में बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट करते हुए चाकू घोंप दिया था. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर बदमाशों की पहचान करते हुए उन्हें अरेस्ट किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.