बिहार के बेगूसराय से एक युवती पर एसिड अटैक की घटना सामने आई है. एसिड अटैक में लड़की का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस तरह की घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, बदमाशों को पकड़ने में अभी उन्हें सफलता नहीं मिली है.
बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के बखरी नगर में रहने वाली लड़की बीती रात अपने घर में सोई हुई थी. इसी दौरान अज्ञात बदमाश ने घर में घुसकर लड़की के चेहरे और हाथ पर एसिड फेंक दिया. घटना के बाद लड़की ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर उसके पास पहुंचे. हालांकि, तब तक में बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था.
सोते हुई लड़की पर एसिड अटैक
आनन-फानन में लड़की को इलाज के लिए बेगूसराय के ही बखरी के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी इलाज चल रहा है.घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि लड़की अपने रूम में सोई हुई थी. तभी किसी अज्ञात बदमाश ने उसके चेहरे पर एसिड डाल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्होंने बताया है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
इलाके में दहशत का माहौल
फिलहाल किस वजह से बदमाशों ने एसिड अटैक किया यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान ने भी उक्त मामले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि अब बिहार में अपराधियों एवं गुंडों का राज हो गया है. सुशासन की सरकार अपराध नियंत्रण करने में बिल्कुल फिसड्डी साबित हो रही है.