आगरा में ताजमहल घूमने आई चेक गणराज्य की एक पर्यटक को परेशान करने और गलत तरीके से छूने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि ये घटना 3 अप्रैल को हुई है. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद गहन जांच की गई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पर्यटक थाने में लिखित शिकायत में विदेशी महिला ने आरोप लगाया कि 3 अप्रैल की दोपहर करीब 1 बजे शमशान घाट रोड पर टहलते समय उसे गलत तरीके से छुआ गया. उसे एक शख्स द्वारा लगातार परेशान किया गया. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
सहायक पुलिस आयुक्त (ताज सुरक्षा) सैयद अरीब अहमद ने बताया कि विदेशी महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गई थीं. इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. इस मामले जांच के बाद आरोपी करण राठौर को रविवार को गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी ने पीड़िता को जबरन छूने की कोशिश की थी. पीड़िता ने जब उसका विरोध किया, तो वो पीछे हट गया, लेकिन कुछ दूर जाकर उसने अपनी पैंट की जिप खोल दी. उसके सामने अश्लील हरकत करने लगा. इसके बाद विदेशी महिला ने अपने साथियों और गाइड की मदद से इस घटना की जानकारी पर्यटन थाने को देकर शिकायत दर्ज कराई.
बताते चलें कि आगरा में ताज महल देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग हर साल जाते हैं. इसमें विदेशी पर्यटकों की संख्या बड़ी मात्रा में होती है. ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए खास तरह की टीम का गठन किया गया है. इसके बावजूद इस तरह के मामले में विदेशी पर्यटकों को हतोत्साहित करने वाले हैं. हालांकि, ऐसे मामले बहुत कम देखने को मिलते हैं.