Left Banner
Right Banner

UP: संभल जामा मस्जिद के सामने सत्यव्रत पुलिस चौकी का उद्घाटन, हवन-पूजन के साथ DM SP ने किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सामने आज से सत्यव्रत पुलिस चौकी शुरू हो गई है. रविवार को रामनवमी के अवसर पर डीएम और एसपी ने हवन पूजन के साथ इस पुलिस चौकी का लोकार्पण किया. महज 100 दिनों में बनकर तैयार हुई इस पुलिस चौकी का उद्घाटन एक आठ साल की कन्या ने किया. डीएम के निर्देश पर इस चौकी की दीवारों पर महाभारत और गीता के प्रेरक श्लोक लिखे गए हैं. इसमें भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को धर्म और अधर्म के बीच के अंतर को समझा रहे हैं. चौकी में राजस्थान के सफेद संगमरमर पर महाभारत युद्ध को भी अंकित किया गया है.

बता दें कि संभल के इस जामा मस्जिद के बाहर बीते 24 नवंबर को दंगा भड़का था. उस समय हुई हिंसा को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने यहीं पर सत्यव्रत पुलिस चौकी बनाने का फैसला किया था. महज 100 दिन में इस चौकी का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद रामनवमी के अवसर पर डीएम और एसपी ने रविवार को लोकार्पण किया. इसे जिले की पहली हाइटेक पुलिस चौकी कहा जा रहा है. इस पुलिस चौकी में थाने के बराबर स्टॉफ की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा अतिरिक्त फोर्स भी यहां रहेगी.

अधर्म पर धर्म के विजय का संदेश

प्रशासन के मुताबिक इस पुलिस चौकी के भवन का मुख्य आकर्षण राजस्थान के सफेद संगमरमर पर बने वो दृष्य हैं, जिनमें भगवान श्रीकृष्ण रथ पर सवार हैं और अर्जुन को गीता का उपदेश दे रहे हैं. इस रथ के साथ गीता के चौथे अध्याय का सातवां श्लोक भी अंकित है. जिसमें लिखा है कि ‘यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्गवति भारत, अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्। परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्, धर्म संस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे।।’ अर्थात जब जब धर्म की हानि होती है, तब भगवान अवतार लेते हैं और पापियों का नाश कर साधुओं का संकट हरते हैं.

8 साल की कन्या ने किया लोकार्पण

संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि आठ वर्षीय गुनगुन कश्यप ने फीता काटकर चौकी का उद्घाटन किया है. उन्होंने बताया कि दो मंजिल के इस पुलिस चौकी भवन में सैटेलाइट टावर, जिला नियंत्रण कक्ष और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. डीएम के मुताबिक सतयुग में इस संभल का नाम सत्यव्रत था, वहीं त्रेता में इसका नाम महेंद्र गिरि और द्वापर युग में पिंगल था. इसलिए इस पुलिसचौकी का नाम भी सत्यव्रत के नाम से किया गया है. उधर, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि इस पुलिस चौकी का निर्माण वक्फ की जमीन पर किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement