Left Banner
Right Banner

कोलकाता में रामनवमी जुलूस पर हमला’, बीजेपी सांसद सुकांता मजूमदार का दावा, कहा- गाड़ियों पर पत्थर बरसाए गए 

पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ. सुकांता मजूमदार ने देर रात दावा किया कि कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में रामनवमी जुलूस पर हमला किया गया. इसे लेकर उन्होंने राज्य की ममता सरकार और पुलिस प्रशासन पर तीखा निशाना साधा. साथ ही इस हमले को पूर्व-नियोजित और टारगेटेड हिंसा बताया.

बीजेपी सांसद सुकांता मजूमदार ने X पर लिखा कि रामनवमी का जुलूस जैसे ही लौटा, कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में हिंदू भक्तों पर बर्बर हमला किया गया. सिर्फ़ भगवा झंडा ले जाने के कारण वाहनों पर पत्थर बरसाए गए. इससे गाड़ियों को विंडशील्ड चकनाचूर हो गए. घटनास्थल पर अराजकता फैल गई. ये लक्षित हिंसा थी.

सुकांता मजूमदार ने पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हिंसा हुई तब पुलिस कहां थी? वहीं पर थी और खामोशी से सब देख रही थी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का पुलिसबल पूरी तरह से पंगु नजर आया. निर्दोष हिंदुओं की रक्षा के लिए एक भी कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि ये कायरतापूर्ण निष्क्रियता एक बात साबित करती है कि रामनवमी के दौरान एकजुट बंगाली हिंदुओं की दहाड़ ने सिस्टम को हिलाकर रख दिया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि ममता की लाड़ली ‘शांति वाहिनी’ शांतिपूर्ण नहीं है, वे घबराए और डरे हुए

अगले साल इससे भी बड़ा जुलूस निकालेंगे’

बीजेपी सांसद ने X पर एक पोस्ट में कोलकाता पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि यह तो बस शुरुआत है. हम कोलकाता से वादा करते हैं कि अगले साल इससे भी बड़ा, जोरदार और शक्तिशाली रामनवमी जुलूस पार्क सर्कस से होकर गुजरेगा. साथ ही कहा कि वही पुलिसवाले जो आज चुप रहे, वे हम पर फूल बरसाएंगे. इन शब्दों को याद रखें.

जुलूस के लिए अनुमति नहीं ली गईः पुलिस

वहीं, कोलकाता पुलिस ने कहा कि पार्क सर्कस में हुई कथित घटना के संदर्भ में यह स्पष्ट किया जाता है कि किसी भी जुलूस के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी, न ही इलाके में ऐसी कोई गतिविधि हुई थी. गाड़ी को नुकसान पहुंचने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और व्यवस्था बहाल की. जांच के लिए मामला दर्ज किया जा रहा है, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.

Advertisements
Advertisement