पुलिस एसआई भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ग्रेजुएट युवाओं के लिए सुनहरा मौका…

पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी के लिए बहुत ही काम की खबर है. तमिलनाडु यूनिफ़ॉर्मड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) ने राज्य पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 7 अप्रैल से शुरू कर दी है. अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाकर 3 मई तक आवेदन कर सकते है. पुलिस एसआई के कुल 1299 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

Advertisement

रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 4 अप्रैल को इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था. इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही जाम किए जाने हैं. आइए जानते हैं कि किस उम्र तक के ग्रेजुएट कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और चयन कैसे किया जाएगा.

 क्या मांगी गई है योग्यता?

पुलिस एसआई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं आवेदक की उम्र 1 जुलाई 2025 तक 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित श्रेणियों के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.

  ऐसे करें अप्लाई

  • TNUSRB की आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए पुलिस एसआई भर्ती 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • एप्लीकेशन फाॅर्म करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • फीस जमा करें और सबमिट करें.

  क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

पुलिस एसआई के पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. तीन चयन प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थियों का फाइलन सिलेक्शन किया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए तालुक पुलिस, सशस्त्र रिजर्व (एआर) और तमिलनाडु विशेष पुलिस (टीएसपी) में एसआई पदों को भरा जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-10 वेतनमान (36,900 रुपए – 1,16,600 रुपए) के अनुसार सैलरी मिलेगी. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट जारी भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

Advertisements