सवारियां उतरीं और जल उठी वैन, सागर में बागेश्वरधाम से लौटी वैन में लगी भीषण आग

सागर : सादपुर गांव में एक ईको वैन में अचानक आग गई गई,आग लगने से वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गई,बताया जा रहा ईको वैन चालक बागेश्वरधाम से सवारियां लेकर लौटा था जिसने सवारियां उतारकर वेन खड़ी की तभी अचानक वैन में भीषण आग लग गई..

Advertisement

देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि वैन में लगी भीषण आग पर काबू नहीं पाया जा सका और देखते ही देखते यह वैन पूरी तरह से जल गई.

हालाकि लोगो की मदद से जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गई गनीमत रही हादसे में कोई जनहानि नही हुई,7 अप्रेल सुबह 10 बजे घटना की सूचना पर थाना प्रभारी सरदार सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर पहुंचकर आगजनी की घटना की जानकारी ड्राइव और मौके पर मौजूद लोगों से ली,इस घटना में करीब 4 लाख रुपए का नुुकसान होना बताया जा रहा है.

गनीमत यह रही कि जिस समय यह वैन सवारियों को लेकर लौट रही थी उस वक्त वैन में आग नही लगी अन्यथा बड़ी जनहानि भी हो सकती थी,इस घटना के बाद पीड़ित वैन चालक ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग करते हुए आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग की है.

Advertisements