बिलासपुर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे युवक खून से लथपथ होकर घायल हो गया। इस हमले के बाद घायल युवकों के दोस्तों ने जमकर हंगामा मचाया, जिसके बाद आरोपी की स्कूटी को आग लगा दी।
विवाद और तनाव की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं, पुलिस ने हमलावर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के अनुसार गणेश नगर में रहने वाले समीर खान और प्रिंस उर्फ लल्ला दोस्त हैं। दोनों नशे के आदी हैं। पुलिस का दावा है कि रविवार की शाम दोनों नशे की हालत में घूम रहे थे। तभी ओवरब्रिज के पास उनके बीच पुरानी रंजिश को लेकर बहस शुरू हो गई।
देखते ही देखते उनके बीच विवाद शुरू हो गया। युवक ने चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला मारपीट के दौरान समीर ने अपने पास रखे चाकू निकाल लिया। फिर उसने लल्ला पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। खून से लथपथ बल्ला की हालत देखकर कर समीर वहां से भाग निकला।
दोस्तों ने पहुंचाया अस्पताल, हालत गंभीर
इस हमले के बाद बल्ला के दोस्तों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिम्स भेज दिया गया। इस हमले की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई।
दोस्तों ने मचाया हंगामा, स्कूटी में लगाई
आग घायल बल्ला के दोस्त समीर के घर के पास पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे। इस दौरान उन्होंने समीर की स्कूटी को सड़क पर निकाल लिया, जिसके बाद स्कूटी में आग लगा दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हंगामा कर रहे युवकों को वहां से खदेड़ा। इसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी।
रायपुर में पकड़ाया आरोपी
CSP निमितेश सिंह ने बताया कि घटना के बाद मोहल्ले में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, आरोपी हमलावर और घायल के साथियों से पूछताछ की जा रही थी। इस बीच पुलिस ने एक टीम भेजकर आरोपी युवक को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद वह रात में रायपुर भाग गया था।