नारायणपुर: बस्तर में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है. नारायणपुर पुलिस के सामने सोमवार को 5 इनामी महिला नक्सलियों ने सरेंडर किया है. यह पांचों नक्सली बस्तर और अबूझमाड़ के इलाके में काफी समय से सक्रिय थी. बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान का असर दिख रहा है. एक तरफ सुरक्षाबलों का अभियान चल रहा है. दूसरी तरफ नियद नेल्लनार योजना का फायदा भी दिख रहा है. जिससे लाल आतंक पस्त हो रहा है.
नई नक्सल नीति का मिल रहा फायदा: नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जिले में छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति का प्रचार-प्रचार अंदरूनी इलाकों में तेजी से कराया जा रहा है. इसके साथ ही नवीन सुरक्षा कैंप खोलकर नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है. जिससे प्रभावित होकर आज 5 इनामी महिला माओवादियों ने सरेंडर किया है.
आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों की जानकारी: नारायणपुर में सरेंडर करने वाली पांचों महिला नक्सली इनामी हैं. सभी के ऊपर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित था. सरेंडर करने वाली महिला नक्सलियों की पूरी जानकारी इस प्रकार है
लक्ष्मी वंजामी, नेलनार एलओएस सदस्यसन्नी उर्फ जमली पोड़ियामी, नेलनार एलओएस सदस्यकुम्मे पोड़ियामी, परलकोट जन मिलिशिया सदस्यसुकाय पोड़ियामी, कुतुल एलओएस सदस्यअनिता उसेण्डी, नेलनार एरिया कमेटी, रिक्रूट सदस्य
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि सरेंडर करने के बाद सभी महिला नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई है. इसके साथ ही उन्हें नक्सल पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं दी जाएगी. नारायणपुर में साल 2025 में अब तक 87 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.