उज्जैन. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनके अनुयायी सिर्फ 2 बच्चों तक सीमित न रहें, बल्कि कम से कम 3 से 4 बच्चे पैदा करें ताकि उनमें से 1 बच्चा सन्यासी बन सके और सनातन धर्म की सेवा कर सके. 2 बच्चों से काम नहीं चलेगा. रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि मेरे पास भक्तों के फोन आ रहे हैं कि हमें एक संत रखना है. अगर सभी 2 बच्चों पर रुक जाएंगे, तो संतों की संख्या घट जाएगी, इसलिए 3 से 4 बच्चे होने चाहिए ताकि एक को सन्यासी बनाकर सनातन के लिए तैयार किया जा सके. इससे देशहित और धर्महित दोनों होंगे.
उन्होंने स्पष्ट किया कि अखाड़ों में सिर्फ शिष्य परंपरा के तहत ही लोग शामिल हो सकते हैं, न कि पारिवारिक संबंधों के आधार पर. हमारे मामा, भतीजे भी सीधे अखाड़े में नहीं आ सकते, जब तक वे शिष्य न हों.
तेजस्वी यादव पर सीधा हमला, लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ेंगी
राजनीति पर टिप्पणी करते हुए महाराज ने बिहार के नेता तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री बनना चाहते थे, लेकिन अब वह सपना पूरा नहीं होगा. गृह मंत्री ने साफ कहा है कि बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने यह भी दावा किया कि लालू यादव और उनके परिवार की परेशानियां बढ़ने वाली हैं. चारा घोटाले समेत अन्य मामलों की फिर से जांच शुरू हो चुकी है, जिससे आने वाला समय उनके लिए और कठिन होगा.
वक्फ बोर्ड पर भी की तीखी टिप्पणी
रविंद्र पुरी महाराज ने वक्फ बोर्ड में हुए संशोधन की सराहना करते हुए कहा कि यह गरीब मुसलमानों के लिए फायदेमंद है. हमें हिंदुओं को इस बिल से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन मुसलमान समाज के जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिलेगा. अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वह मुसलमानों के नेता बनने की कोशिश करते हैं और हिंदू त्योहारों पर कटाक्ष करते हैं.