बहराइच में सांड का कहर, इलाज के अभाव में घायल युवक की मौत,

उत्तर प्रदेश : बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र के टपरा मेन रोड पर बीते शुक्रवार को आवारा सांड के हमले में राम प्रताप पुत्र स्वर्गीय हुकुम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था आर्थिक तंगी के चलते बेहतर इलाज ना हो पाने के कारण उसकी मौत हो गई , ग्रामीणों के मुताबिक पिछले दो-तीन दिन से लगातार आवारा सांड लोगों पर हमला कर रहा था सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता और बजरंज दल के सदस्यों ने सांड को पकड़ कर गौशाला में बंद कर दिया था.

Advertisement

पूरा मामला सुजौली थाना क्षेत्र का हैं जहां पर बीते कुछ दिन से लगातार आवारा सांड का आतंक था इस दौरान सांड ने कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था इस दौरान रामप्रताप पुत्र स्वर्गीय हुकुम सिंह पर भी सांड ने हमला किया था जिसमें उसको गंभीर चोट आई थी लेकिन आर्थिक तंगी के चलते राम प्रताप के परिजन उसका इलाज नहीं करवा पाए जिसके चलते रविवार रात में उसकी मृत्यु हो गई.

राम प्रताप की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक रामप्रताप के भाई पिंटू और भूपेंद्र ने बताया कि रामप्रताप की शादी हुई थी लेकिन उसकी पत्नी उसको छोड़ कर चली गई थी इसके पश्चात वह मानसिक रूप से कमजोर हो गया था और क्षेत्र में ही घूमते हुए लोगों से मांग कर खाना खाता था सांड के हमले में उनका भाई घायल हुआ था.

आर्थिक तंगी के चलते तत्काल इलाज नहीं करवाए पाए थे पेसो की व्यवस्था कर उसके इलाज करवाने की तैयारी की जा रही थी इससे पहले ही उसकी मृत्यु हो गई , रामप्रताप के माता-पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है.

Advertisements