Left Banner
Right Banner

सुलतानपुर जिले में 8 गांवों को मिलेगी पानी की सुविधा, 469 लाख की परियोजना शुरू

सुलतानपुर : जिले में जल जीवन मिशन के तहत एक बड़ी पेयजल परियोजना की शुरुआत हुई है. जिलाधिकारी कुमार हर्ष और मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने शनिवार को पहाड़पुर श्रीरामपुर और सरैया कैमौरा ग्राम पंचायत की पेयजल योजना का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने परियोजना के सभी प्रमुख घटकों का जायजा लिया। इनमें नए बनाए गए ट्यूबवेल, पंप हाउस, जलाशय, पंपिंग प्लांट, वितरण प्रणाली, बाउंड्री वॉल और सोलर पैनल शामिल हैं। 469.61 लाख रुपये की इस परियोजना से आठ गांवों को फायदा होगा.

इसमें सरैया कैमौरा, गज्जू का पुरवा, पहाड़पुर पश्चिम, पहाड़पुर उत्तर, गोसाई का पुरा, श्रीरामपुर, लंकापुरवा और कमलौर शामिल हैं. इन गांवों में कुल 4050 लोग रहते हैं। कार्यदायी संस्था बीटीएल के अधिकारियों ने पंप हाउस और सोलर सिस्टम की तकनीकी जानकारी दी.

ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें सुबह और शाम को दो-दो घंटे पानी की सप्लाई मिल रही है. जिलाधिकारी ने परियोजना के बेहतर रखरखाव के लिए एक नियमित केयरटेकर की नियुक्ति के निर्देश दिए हैं. यह कदम परियोजना की लंबी अवधि तक सुचारु संचालन को सुनिश्चित करेगा.

Advertisements
Advertisement